झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 19.49 लाख रुपए नकद बरामद किए। यह रकम संदिग्ध परिस्थिति में मिली, जिसके चलते पुलिस ने रकम को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कार से 19.49 लाख की नकदी बरामद
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र राजावत के निर्देशन में बगड़ थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में बगड़ तिराहे पर विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया गया। इसी दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की अर्टिगा कार को रोका गया, जिसमें सात युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार से 19 लाख 49 हजार रुपए नकद मिले।
जब पुलिस ने इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी, तो युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक दिल्ली से सीकर की ओर लौट रहे थे। इनमें से दो युवक दिल्ली और पांच युवक सीकर जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने जब्त किए रुपए
किसी के पास नकदी से संबंधित वैध दस्तावेज, रसीद या बैंक ट्रांजैक्शन नहीं था। इसके चलते पुलिस ने आयकर अधिनियम के तहत पूरी नकदी जब्त कर ली और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पूछताछ के बाद सभी युवकों को छोड़ दिया गया।
सीकर: नौकरी का झांसा देकर युवक के बैंक खाते का दुरुपयोग, धमकियों से सहमा पीड़ित
जयपुर में ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, मौके पर मौत
जोधपुर: हिस्ट्रीशीटर से 15 लाख की वसूली का आरोप, सोशल मीडिया दोस्ती के बाद ब्लैकमेल का मामला