सीकर में सिल्वर जुबली रोड स्थित गेटवेल हॉस्पिटल के पास कचरा उठाने को लेकर ऑटो टिपर चालकों और अस्पताल संचालक डॉ. बीएल रणवा के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कचरा उठाने की रसीद न मिलने पर ऑटो टिपर चालक ने कचरा वाहन में डालने से मना कर दिया। जिसके कारण दोनों पक्षों में तीखी नोक-झोंक हुई। इसके बाद अस्पताल संचालक पर मारपीट का आरोप भी लगाया गया है।
घटना के विरोध में कई ऑटो टिपर चालक अपने वाहनों के साथ मौके पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर समझाइश की।
ऑटो टिपर चालकों ने डॉ. बीएल रणवा के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह विवाद नगर निगम की सफाई व्यवस्था में दरार की तरफ संकेत करता है, जहां कचरा उठाने के काम में अनियमितताएं और संचार की कमी समस्याएं उत्पन्न कर रही हैं। प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित समाधान निकालना आवश्यक होगा।
सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप
सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार