बीकानेर ज़िले के खाजूवाला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर बनाया संबंध
मामले की शिकायत नाबालिग के पिता ने खाजूवाला थाने में दी। आरोप है कि राहुल नामक युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर पहले प्रेमजाल में फँसाया, फिर शादी का झूठा वादा कर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।
पीड़िता के पिता ने थाने में दी शिकायत
थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि मंगलवार देर रात पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच की ज़िम्मेदारी थाने के सीआई सुरेंद्र प्रजापत को सौंपी गई है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है।
बीकानेर में स्नैपचैट पर दोस्ती, दिल्ली ले गया युवक — बज्जू से लापता नाबालिग बरामद
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत