अजमेर में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चाचियावास से किशनगढ़ तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोर कटिंग से सड़क की गुणवत्ता जांची गई और उसकी लंबाई-चौड़ाई की माप की गई।
शोल्डर निर्माण अधूरा, ठेकेदार को फटकार-
निरीक्षण में सड़क किनारे शोल्डर का काम अधूरा मिला, जिस पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई और काम को सही ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
कम सड़कें बनें, लेकिन टिकाऊ बनें-
दिया कुमारी ने कहा, हमारी प्राथमिकता यह है कि चाहे सड़कें कम बनें, लेकिन जो भी बनें वे टिकाऊ हों और लंबे समय तक जनता को सुविधा दें। उन्होंने गुणवत्ता से समझौता न करने की बात दोहराई।
प्रदेशभर में होंगे ऐसे निरीक्षण-
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस तरह के औचक निरीक्षण पूरे प्रदेश में किए जाएंगे। सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को निर्माण कार्यों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बरसात में बिगड़ती सड़कों पर चिंता-
बरसात में सड़कों के खराब होने पर उन्होंने कहा कि पहले बनी सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। ठेकेदारों को बार-बार निरीक्षण से चेताया जाएगा और लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
एलिवेटेड रोड मामले में भी सख्ती-
अजमेर की एलिवेटेड रोड के धंसने की घटना पर भी दिया कुमारी ने कहा कि कानूनी अड़चनों को दूर कर सड़क को जल्द दुरुस्त किया जाएगा।
गुणवत्ता नहीं तो कार्रवाई तय-
दिया कुमारी ने दो टूक कहा कि सरकार सड़क निर्माण में अब कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। ठेकेदारों को जिम्मेदारी समझनी होगी, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर उपभोक्ता अदालत का बड़ा फैसला: ‘विश्व की नंबर वन क्रीम’ का दावा निकला झूठा
अजमेर न्यूज: जंगल में अकेली महिला से लूट और मारपीट, आरोपी फरार