यह पूरा राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। SIT का गठन कर एक कठोर संदेश पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ राजस्थान की सरकार ने भेजा है — अमित शाह ने यह जयपुर के दादिया में आज कहते हुए राजस्थान सरकार की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिन्होंने राजस्थान के विकास को हर दम आगे बढ़ाया, वहीं, भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों (MoU) पर सहमति बनी है, जिनमें से 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू हो चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव में पानी पहुंचाया, LPG के दाम कम कर जनता को 450 रुपए में सिलेंडर दिए, कई बड़े जल समझौते किए।
कांग्रेस के राज में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे
पहले उरी में हमला हुआ, मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा में हमला हुआ, एयर स्ट्राइक की। और जब पहलगाम में हमला किया गया, तो ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान के घर में जाकर आतंकवादियों के परखच्चे उड़ा दिए।
एक मजबूत संदेश पूरी दुनिया को भेजा गया है, भारत के नागरिकों, सीमा और सेना से छेड़छाड़ नहीं करते — वरना नतीजे भुगतने पड़ते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि राजस्थान को ऊंटों की भूमि कहा जाता है और कोऑपरेटिव के माध्यम से ऊंटों के नस्ल संरक्षण व ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च शुरू की गई है। उन्होंने 100 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाई, 2 लाख पैक्स (40 हजार तैयार, सभी का कम्प्यूटरीकरण) बनाने, बीज संवर्धन व गोदाम निर्माण के लिए नई समितियां गठित करने की जानकारी दी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, 28 हजार पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है और लक्ष्य 4 लाख नौकरियां देने का है। शाह ने कहा कि मोदी द्वारा घोषित सहकारिता वर्ष में सहकारिता ने धान-गेहूँ खरीद में 20% योगदान दिया है और आने वाले 100 वर्षों में इसे हर गरीब-किसान तक पहुँचाया जाएगा।
जयपुर से गहलोत का वार-अमित शाह बताएं NIA जांच अब तक अधूरी क्यों?