चौमूं में थाना पुलिस ने अवैध नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने खादी बाग रेलवे अंडरपास के पास दबिश देकर दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान इनके पास से 3.45 ग्राम स्मैक और 25.30 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश यादव, निवासी खपरिया, और रमेश ओला , निवासी ढाणी हरसोली, किशोरपुरा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे और चौमूं शहर के विभिन्न इलाकों में स्मैक और गांजे की सप्लाई करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई में स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल मूलचंद, नरेंद्र कुमार और महेश कुमार भी शामिल रहे। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क की जांच में जुट गई है और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
चौमूं न्यूज़: बम धमाके की झूठी सूचना, सरकारी महिला टीचर गिरफ्तार
चौमूं में NH 52 पर अतिक्रमण हटाया, बिना सूचना तोड़फोड़ से ग्रामीण नाराज़