सीकर न्यूज: जिले के रानोली और खाटूश्यामजी थाना क्षेत्रों की संयुक्त पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने शेरपुरा गांव स्थित एक खेत से 802 हरे गांजे के पौधे बरामद किए हैं जिनका कुल वजन 53.380 किलोग्राम है।
खेत मालिक मौके से फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। खाटूश्यामजी सदर थाने के सब-इंस्पेक्टर कैलाश चंद यादव ने जानकारी दी कि रानोली थाने के एएसआई नरेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शेरपुरा गांव में एक व्यक्ति अपने खेत में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए रानोली और खाटूश्यामजी थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। खेत की तलाशी लेने पर वहां बड़े पेड़-पौधों और घास के बीच छिपाकर लगाए गए गांजे के 802 पौधे मिले। सब-इंस्पेक्टर यादव के मुताबिक, आरोपी शंकरलाल मुवाल पुत्र नाथूराम मुवाल ने खेत के चारों ओर तारबंदी कर रखी थी
और गांजे की खेती को बड़ी चतुराई से छिपाया गया था। पुलिस ने सभी पौधों को उखाड़कर कब्जे में ले लिया है। हालांकि, कार्रवाई से पहले ही आरोपी खेत मालिक फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
सीकर की सबसे बड़ी नकदी चोरी का खुलासा, 75 लाख ले भागा कुक अलीबाग से गिरफ्तार