जोधपुर के लोरड़ी देजगरा इलाके में कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बिना बताए घर से निकला था व्यापारी
जानकारी के अनुसार अमृत नगर निवासी सवाई लाल, जो कपड़ों की दुकान चलाता था शनिवार को अचानक घर से बिना बताए निकल गया। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः रात को परिवार ने माता का थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
तालाब के पास मिली गाड़ी और जूते
थानाधिकारी भंवर सिंह जाखड़ के मुताबिक, रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए उसकी लोकेशन लोरड़ी देजगरा क्षेत्र में पाई। जब टीम मौके पर पहुंची तो सड़क किनारे खड़ी सवाई लाल की गाड़ी में उसका मोबाइल मिला। वहीं पास में उसके जूते भी पड़े थे।
अंधेरा होने के कारण रात में तालाब में तलाशी नहीं की जा सकी। रविवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को तालाब में सवाई लाल का शव मिला। शव को बाहर निकाल कर महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक कर्ज के बोझ से मानसिक रूप से परेशान था जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
सीकर में गांजे की खेती का खुलासा, खेत में पेड़ों की आड़ में लगे थे 802
भरतपुर न्यूज: ग्राहक और दुकानदार के झगड़े में कूदा बुजुर्ग, मारपीट और फायरिंग से मचा
भरतपुर में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप