बांसवाड़ा में रतलाम रोड स्थित पाड़ला गांव के पास जल संसाधन विभाग की आंबापुरा सिंचाई परियोजना के तहत लगे सोलर प्लांट में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने प्लांट से रातोंरात लगभग 8000 मीटर कॉपर केबल काटकर चुरा ली। अनुमानित नुकसान करीब 4.64 लाख रुपए बताया गया है।
प्लांट प्रभारी कमल खान पुत्र रमजान खान पठान (निवासी चित्तौड़गढ़) की रिपोर्ट के आधार पर आंबापुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया। यह वारदात 27 जुलाई की मध्यरात्रि को उस वक्त हुई जब प्लांट पर सोलर से जुड़ा कार्य जारी था और केबलें खुली अवस्था में रखी थीं।
पुलिस के अनुसार चोरों ने आरी, दांतली और अन्य औजारों से कॉपर वायर काटी और चोरी कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। घटनास्थल से एक दांतली, केबल कटिंग स्ट्रीप और 100-100 रुपए के तीन नोट बरामद हुए हैं, जिससे चोरी की पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या 12 से 15 के बीच हो सकती है। यह सोलर प्लांट जयपुर की जुबेर इंजीनियरिंग कंपनी द्वारा 52 करोड़ रुपए की परियोजना के तहत लगाया जा रहा है, जहां कार्य के दौरान निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, लेकिन उन्हें भी चोरी की जानकारी सुबह मिली।
मामले की जांच एएसआई प्रकाशचंद्र पाटीदार को सौंपी गई है। पुलिस घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेंडिंग सोंग बैंक ऑफ बड़ौदा’ पर छिड़ा क्रेडिट वार, असली सिंगर कौन?
राजस्थान न्यूज: मकान निर्माण के दौरान करंट से सूबेदार की मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई