Tuesday, July 29, 2025
Homeक्राइमजयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी,...

जयपुर: जयपुर के द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से फैली सनसनी

जयपुर: राजधानी के माणक चौक क्षेत्र में स्थित ‘द पैलेस स्कूल’ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सोमवार सुबह सनसनी फैल गई। स्कूल प्रशासन को जब ईमेल मिला, तो आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। बम और डॉग स्क्वॉयड टीमों की मदद से स्कूल की गहन तलाशी ली गई, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु के नहीं मिलने पर राहत की सांस ली गई।

ईमेल से मचा हड़कंप, स्कूल प्रशासन में दहशत

मामला सोमवार सुबह उस समय सामने आया जब स्कूल स्टाफ ने ऑफिसियल ईमेल आईडी पर रविवार रात 7:55 बजे आया धमकी भरा संदेश देखा। ईमेल में स्पष्ट तौर पर स्कूल को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी। स्कूल खुलते ही जब स्टाफ और छात्र परिसर में पहुंचे, तो मेल की जानकारी मिलते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और तुरंत प्रशासन ने सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।

बम स्क्वॉयड ने की गहन तलाशी, नहीं मिला कुछ संदिग्ध

गौरतलब है कि इसी स्कूल को करीब डेढ़ महीने पहले भी ऐसी ही धमकी दी जा चुकी है। तब भी रविवार शाम भेजे गए मेल को स्कूल खुलने के बाद देखा गया था जिसके बाद बम स्क्वॉयड ने जांच की थी और वह मेल भी फर्जी निकला था।

सूचना मिलते ही माणक चौक थाना पुलिस, बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा के लिहाज से स्कूल को खाली करवा दिया गया और सभी छात्रों व शिक्षकों को बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल परिसर का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

माणक चौक थाने के SHO धर्म सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है

 

 2 दिन पहले धमकी मिली थी कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को निशाना बनाने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभाला। सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से करीब एक घंटे तक तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

शाम को फिर एक बार जयपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी वाला मेल मिला। दोबारा उसी तरह जांच शुरू की गई। दो बार मिली इस तरह की धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला दिया है।

जयपुर एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान के किसानों पर 1.87 लाख करोड़ का कर्ज, केंद्र ने कर्ज माफी से किया इंकार

अलवर: छोटी उम्र, बड़ा मुकाम – आयुषी ने गोल्ड जीतकर रच दिया इतिहास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!