बॉलीवुड न्यूज: आगरा के ताजमहल परिसर में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग की गई। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ, अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता कार्तिक आर्यन मौजूद थे। शूटिंग के चलते कुछ समय के लिए आम दर्शकों की आवाजाही को सीमित कर दिया गया, जिससे कुछ पर्यटक असहज और नाराज नजर आए।
सितारों की मौजूदगी से ताजमहल बना शूटिंग स्पॉट
सुबह-सवेरे ही ताजमहल के भीतर फिल्म की यूनिट ने कैमरा, लाइटिंग और सेटअप की तैयारी शुरू कर दी थी। पर्यटक पहले भ्रमित हुए, लेकिन जब जैकी श्रॉफ प्रिंटेड शर्ट, काली पैंट और हैट में नजर आए, तो स्थिति स्पष्ट हो गई। कुछ देर बाद अनन्या और कार्तिक भी शूटिंग स्थल पर पहुंचे।
अनन्या पांडे ने ताजमहल के सामने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा “वाह ताज”।
शूटिंग के दौरान बारिश ने रुकावट डाली और पर्यटकों की एंट्री अस्थायी रूप से रोक दी गई। इस पर कई दर्शकों ने आपत्ति जताई, क्योंकि वे दूर-दराज़ से ताज देखने आए थे। कुछ पर्यटकों ने वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास किया, जिन्हें बाद में हटवाना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनन्या और कार्तिक की झलक
कई लोगों को रॉयल गेट पर तस्वीरें लेने का अवसर भी नहीं मिला। फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और यह 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है
जिसमें कार्तिक और अनन्या की जोड़ी एक बार फिर दिखेगी। इससे पहले फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया और राजस्थान के नवलगढ़ में हो चुकी है। नवलगढ़ में शूटिंग के अंतिम दिन कार्तिक आर्यन ने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को खास तोहफा दिया था जिसके वायरल होते ही फैंस की भीड़ होटल के बाहर उमड़ पड़ी थी।
जयपुर में बच्चों पर वायरस का वार, HFMD के मामले बढ़े, सावधानी जरूरी
जयपुर में स्कूटी सवार किशोर को रौंदकर भागा ट्रक ड्राइवर
जयपुर में काम पर निकला युवक दो दिन बाद मृत मिला, टैंपो में मिली लाश