अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो के जरिए लाखों रुपए की वसूली भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहचान छुपाकर बनाया विश्वास, फिर तोड़ा भरोसा-
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी एक युवक से पहचान हुई थी, जिसने खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। फरवरी 2025 में वह जोधपुर गई थी, जहां आरोपी उससे मिलने पहुंचा और होटल में ठहराकर शादी का झांसा देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद आरोपी ने उसे दिल्ली सहित कई अन्य शहरों में भी बुलाया और बार-बार धोखे से दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी उसे अपने घर ले गया। वहां एक महिला से मुलाकात हुई, जिसने खुद को उसकी पत्नी बताया।
ब्लैकमेलिंग से टूटी हिम्मत-
सच्चाई सामने आने के बाद पीड़िता ने जब संबंध खत्म करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसके निजी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। डर और दबाव में आकर उसने लाखों रुपए आरोपी को दे दिए। साथ ही आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकियां भी दी गईं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी-
रामगंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि पीड़िता की ओर से दी गई शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर गैंगरेप: चौथा आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता की बेटी स्टेशन पर मिली
अजमेर में मां-बाप की गैरमौजूदगी में नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार