अलवर जिले के एमआईए थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उछलकर गिरा युवक वाहन के अगले टायर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जबकि मृतक के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना हादसे की वजह
यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक रामकुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ बहन के घर पत्थर पहुंचाकर लौट रहा था। वह अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के महाराजपुरा गांव का रहने वाला था। ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति रामखिलाड़ी का भाई बताया जा रहा है जो आरटीओ (परिवहन विभाग अधिकारी) रह चुका है हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
रामकुमार के भाई शमशेर सिंह ने बताया कि लौटते समय ट्रैक्टर चालक अत्यधिक गति से वाहन चला रहा था और बार-बार कह रहा था कि उसे एक जन्मदिन समारोह में जल्दी पहुंचना है। परिवार के कई बार कहने के बावजूद चालक ने रफ्तार कम नहीं की।
स्पीड ब्रेकर पर उछला ट्रैक्टर, युवक की मौत
शाम जब ट्रैक्टर उद्योग नगर थाने के आगे पहुंचा, एक स्पीड ब्रेकर पर ट्रैक्टर उछला और बगल में बैठे रामकुमार का संतुलन बिगड़ गया। वह नीचे गिरते ही आगे के टायर की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर में मौजूद अन्य सदस्य रामपाल, शमशेर सिंह, गजेंद्र, देशराज और विनोद बाल-बाल बचे।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रैक्टर चालक का भाई, जो पूर्व आरटीओ रहा है और उमरैण पंचायत समिति के प्रधान दौलतराम मौके पर पहुंचे और परिवार पर दबाव बनाया कि वे मामला शांत कर लें। परिजनों का कहना है कि ये लोग कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आपसी समझौते का दबाव बना रहे हैं।
जयपुर: पानी लेने गई बच्ची से दुष्कर्म, पड़ोसी फरार
राजस्थान सरकार ने मनरेगा के लिए 1000 करोड़ जारी, गांवों में रोजगार को संजीवनी
राजस्थान में स्कूलों की बदहाली पर जागी सरकार, 194 करोड़ जारी



 
                                    