बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जिसमें पत्नी की दूसरी शादी से नाराज़ दामाद ने अपने ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक का आगे का हिस्सा काट डाला। हमले के बाद आरोपी अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मोहनलाल को परिजनों ने तुरंत धोरीमन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामला क्या है?
धोरीमन्ना पुलिस के अनुसार, भागभरे की बेरी गांव निवासी मोहनलाल की बेटी की शादी दो साल पहले भवार निवासी रमेश कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते बिगड़ने लगे और दो महीने पहले मोहनलाल की बेटी अपने पीहर आ गई। इसके बाद उसने बाधा गांव के एक युवक से दूसरी शादी कर ली।
गुस्से में ससुराल पहुंचा दामाद-
दूसरी शादी की सूचना मिलते ही रमेश कुमार आगबबूला हो गया। शुक्रवार सुबह वह अपने पिता जयराम विश्नोई और अन्य 7 लोगों के साथ मोहनलाल के घर पहुंचा। शुरुआती बातचीत के बाद कहासुनी हुई और मामला इतना बिगड़ गया कि रमेश ने मोहनलाल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले में मोहनलाल की नाक का आगे का हिस्सा कटकर जमीन पर गिर गया। मोहनलाल की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
घायल की स्थिति और पुलिस कार्रवाई-
परिजन लहूलुहान हालत में मोहनलाल को धोरीमन्ना हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस को सूचना मिलने पर थानाधिकारी और टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और हॉस्पिटल जाकर घायल मोहनलाल के पर्चा बयान लिए।
एएसआई रावताराम ने बताया कि मोहनलाल के बयानों के आधार पर रमेश कुमार, उसके पिता जयराम विश्नोई सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं और इलाके में नाकाबंदी की जा रही है।
बाड़मेर में बोले प्रभारी मंत्री जोराराम, जल्द सुधरेंगे 72 जर्जर स्कूल
बाड़मेर में बोलेरो कैंपर पर फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों की फायरिंग, बाल-बाल बचे चार युवक


