Tuesday, October 7, 2025
Homeदेशस्पॉटलाइट न्यूज़: ब्लैक बीस्ट ,निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च,...

स्पॉटलाइट न्यूज़: ब्लैक बीस्ट ,निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, बुकिंग शुरू

स्पॉटलाइट न्यूज़: निसान मोटर इंडिया ने सोमवार, 6 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV निसान मैग्नाइट का ‘कुरो एडिशन’ लॉन्च कर दिया है। यह एडिशन पहले फेसलिफ्ट से पहले उपलब्ध था, लेकिन अब इसे नए फीचर्स और ब्लैक थीम के साथ दोबारा पेश किया गया है।

डिजाइन में ब्लैक मैजिक – अंदर से लेकर बाहर तक ऑल-ब्लैक थीम-

मैग्नाइट कुरो एडिशन की सबसे खास बात है इसका ऑल-ब्लैक लुक। गाड़ी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक हर जगह ब्लैक थीम दी गई है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ग्रिल, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक सीट्स जैसी स्टाइलिश डिटेल्स शामिल हैं। यह एडिशन स्टाइल और प्रीमियम लुक्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी में दमदार – 40+ एडवांस फीचर्स-

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस एडिशन में निसान ने 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित बनाते हैं।

परफॉर्मेंस और माइलेज – दमदार इंजन के साथ 20kmpl तक का माइलेज-

निसान का दावा है कि मैग्नाइट कुरो एडिशन में लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। यह SUV मिड-स्पेक N-Connecta वैरिएंट पर आधारित है, जो परफॉर्मेंस और फीचर्स का बेहतरीन संतुलन प्रदान करता है।

बुकिंग शुरू – मात्र 11,000 में करें बुक-

इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रखी गई है। ग्राहक इसे 11,000 टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग पोर्टल और डीलरशिप्स पर इसकी आधिकारिक शुरुआत कर दी है।

इन गाड़ियों से होगा कड़ा मुकाबला-

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारतीय बाजार में कई लोकप्रिय SUVs को टक्कर देगा, जिनमें शामिल हैं-

  • रेनो काइगर
  • मारुति ब्रेजा
  • टाटा नेक्सॉन
  • हुंडई वेन्यू
  • किआ सोनेट
  • महिंद्रा XUV 3XO

भारत : आखिरी दिन का धमाका; इंग्लैंड को हराकर भारत ने सीरीज में बराबरी की

भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुरू, जल्द घोषित होगा चुनाव कार्यक्रम

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!