Wednesday, October 8, 2025
Homeराजस्थानभीलवाड़ा में थाने में रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने...

भीलवाड़ा में थाने में रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले में एक युवक को थाने परिसर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। युवक ने माफी मांगते हुए कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराएगा।

reels की वजह से मुश्किल में फंसा युवक

प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले में काछोला क्षेत्र के बीलिया रलायता गांव निवासी कन्हैयालाल (25 वर्ष) को गुरुवार को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती स्वीकार की और कान पकड़कर माफी भी मांगी।

युवक ने पुलिस को आश्वासन दिया कि वह आगे से ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा।

थाने में बनाया गैंग इशारे वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पुलिस के बताया की, कुछ दिन पहले कन्हैयालाल किसी कार्य से प्रतापनगर थाने आया था। थाने से बाहर निकलते समय उसने भीलवाड़ा की एक कुख्यात गैंग के इशारे को दिखाते हुए एक वीडियो रील रिकॉर्ड की और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जयपुर न्यूज़: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र तैयार, कई बड़े बिल पास होने की संभावना

जयपुर न्यूज़: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र तैयार, कई बड़े बिल पास होने की संभावना

जयपुर में वीडियो कॉल से बढ़ी नजदीकियां, ऑफिस में बुलाकर विवाहिता से किया रेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!