Thursday, October 9, 2025
Homeक्राइमउदयपुर में कार में बैठाकर किया अपहरण, रास्ते में लूटी नकदी और...

उदयपुर में कार में बैठाकर किया अपहरण, रास्ते में लूटी नकदी और गहने

उदयपुर जिले की कुराबड़ थाना पुलिस ने मारपीट, अपहरण और लूट की वारदात में शामिल मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुई कार भी जब्त की है।

मुख्य आरोपी समेत तीन दबोचे

थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जगदीश, शंकर लाल और भगवत सिंह शामिल हैं। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इन्हें हिरासत में लिया। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है ताकि घटना से जुड़े और पहलुओं का खुलासा हो सके।

कार में किया था अपहरण

8 जुलाई 2025 को गोविंद सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात वह होटल रामबाण पर गया था। वहां जगदीश और उसके साथियों ने उस पर हमला किया और कार में बैठाकर अपहरण कर लिया। रास्ते में आरोपियों ने 7,000 रुपये लूट लिए और धमकी देकर कान में पहनी सोने की बाली भी छीन ली।

सीकर में पुलिस का ऑनलाइन ठगी पर बड़ा शिकंजा, 17 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की रकम वापस दिलाई

सीकर न्यूज: गोविंद सिंह डोटासरा का मास्टर प्लान 2041 पर तगड़ा प्रहार, 16 अगस्त को सीकर बंद का एलान

कोटा में राखी बंधवाकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!