जयपुर में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय (सीएमओ) को बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी फोन आने की सूचना मिलने के बाद सीनियर अधिकारियों को तुरंत अवगत कराया गया। इसके बाद सभी संबंधित एजेंसियों को मौके पर भेजकर क्षेत्र की कड़ी सर्चिंग कराई गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आरोपी झुंझुनूं से गिरफ्तार, पूछताछ जारी-
पुलिस ने बताया कि धमकी फोन करने वाला आरोपी झुंझुनूं का 70 वर्षीय बुजुर्ग पाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर जयपुर लाया जा रहा है। यहां उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां-
यह पहली बार नहीं है जब सीएमओ को धमकी मिली हो। 26 जुलाई को भी जयपुर एयरपोर्ट पर ईमेल के माध्यम से सीएमओ और एयरपोर्ट को बम धमकी दी गई थी।जिसकी जांच में कुछ नहीं मिला।
शहर के अन्य स्थान भी थे निशाने पर-
16 जून को जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसे स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी। 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन और दो कोर्ट में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई। जिसमें फैमिली कोर्ट में करीब चार घंटे सर्च ऑपरेशन चला। सवाई मानसिंह स्टेडियम को मई महीने में कई बार बम धमकी मिली।
जिसमें 13 मई को एक ईमेल में धमकी के साथ रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी। 9 मई को जयपुर मेट्रो को भी बम धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया।
पुलिस का जनता से सहयोग और सतर्कता का आग्रह-
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
जयपुर में विवाद के चलते युवक पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती घायल
जयपुर में मर्सिडीज कार से अवैध महंगी शराब तस्करी का पर्दाफाश, कैफे संचालक गिरफ्तार