कोटा ग्रामीण क्षेत्र के रामगंजमंडी में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। भाजपा के एक नेता और फौजी पति पर उनकी पुत्रवधू ने छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को पुलिस ने मामले की पुष्टि होने के बाद कोटा की अदालत में पेश किया।
अश्लील हरकतों के आरोप में भाजपा नेता कोर्ट में पेश
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई कर रहा था जबकि वह घर पर अकेली रहती थी। इस दौरान आरोपी ससुर रात के समय उसके कमरे में घुसकर अश्लील हरकतें करता था। पीड़िता ने अपने पति और परिवार को यह घटना बताई।
पीड़िता की शिकायत पर जांच में आरोप साबित
इसके बाद 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने पहुंचकर उसने औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाई। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 5 अगस्त को पीड़िता ने अपने परिवार के साथ एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, लेकिन पुलिस की ओर से तत्काल कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
7 अगस्त को कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया गया, फिर भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
परिवार के धरने के बाद पुलिस ने उठाया कदम
पीड़िता और उसके परिजन की लगातार शिकायत और एसडीएम कार्यालय में धरने के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
रामगंजमंडी थाने के एएसआई हंसराज ने बताया कि अनुसंधान अधिकारी और थाना प्रभारी की जांच में आरोप प्रमाणित पाए गए। आरोपी फौजी ओमप्रकाश मेघवाल को कोटा कोर्ट में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई।
अलवर: मजदूर लेने गया था, लौटते समय हादसे का शिकार
अलवर में मां की डांट से नाराज़ किशोरी ने कीटनाशक खाकर तोड़ा दम
जयपुर: तलाकशुदा कोटे का फर्जी फायदा, राजस्थान में नौकरी घोटाले पर सख्त कार्रवाई