करौली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में करौली मेडिकल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीक्षा (35) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कलेक्ट्रेट के पास, सेंट जॉन्स स्कूल के सामने हुआ।
करौली में सड़क हादसे ने ली डॉक्टर की जान
पुलिस और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज की ओर जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रॉले ने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद डॉ. दीक्षा सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया उनके सिर पर चल गया। हादसे के बाद ट्रॉले का चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रॉले की टक्कर से महिला डॉक्टर की दुखद मौत
पुलिस ने गुरुवार सुबह चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रॉले को कब्जे में कर लिया। अस्पताल चौकी प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
डॉ. दीक्षा की शादी 5 साल पहले जयपुर में हुई थी। उनके पति डॉ. प्रकाश पंजाब में कार्यरत हैं। परिवार में उनकी 2 साल की बेटी है। उनके निधन से करौली मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।
जयपुर: तलाकशुदा कोटे का फर्जी फायदा, राजस्थान में नौकरी घोटाले पर सख्त कार्रवाई
जयपुर में विद्याधर नगर थाने का 17 साल पुराना वायरलैस सैट मामला, अब दर्ज हुई गुमशुदगी