जोधपुर में एक दर्दनाक हादसे ने दो परिवारों को शोक में डूबो दिया। राजसमंद से रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर अरना फांटा के पास हुआ।
तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर-
मृतक के भाई नारायणलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई भैरूलाल और गांव का युवक ललित मोटरसाइकिल से रामदेवरा के दर्शन के लिए निकले थे। दोनों सुरक्षित तरीके से सड़क के दाईं ओर चल रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर ही दोनों की मौत, चालक फरार-
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। मृतक भैरूलाल मजदूरी करता था, जबकि ललित पढ़ाई कर रहा था।
हरियाणा नंबर की कार जब्त, जांच जारी-
राजीव गांधी नगर थाने के हैड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि हादसे में शामिल कार को जब्त कर कैरू पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है। वाहन हरियाणा नंबर का है और पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
सड़क सुरक्षा पर सवाल-
इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से निर्दोष लोगों की जान चली जाती है। सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था नाम मात्र की रह गई है। न तो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और न ही वाहन चलाते समय सतर्क रहते हैं। जिसका नतीजा मासूम लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।
जोधपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
जोधपुर हाईकोर्ट परिसर में एनडीपीएस कोर्ट की छत गिरने से भारी नुकसान
[…] जोधपुर में रामदेवरा जा रहे दो युवकों क… […]