भरतपुर: डीग के नगर कस्बे में बड़ा हादसा हुआ। सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में करंट फैलने से एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और लोग बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि पोल में करंट आने की सूचना पहले भी दी गई थी लेकिन बिजली विभाग ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।
लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही ने गरीब परिवार की रोज़ी-रोटी छीन ली है।
हादसा कैसे हुआ ?
नगर कस्बे के सरकारी हॉस्पिटल के पास रहने वाले पंचू चौहान रोज़ की तरह अपनी भैंस को जंगल की ओर चराने ले जा रहे थे। रास्ते में अचानक बिजली के पोल से करंट सड़क पर फैल गया और भैंस उसकी चपेट में आ गई। तेज करंट लगते ही भैंस जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
पंचू चौहान ने बताया कि उनका परिवार भैंस के दूध बेचकर ही गुजारा करता था। आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है और अब भैंस की मौत ने परिवार को गहरी मुश्किल में डाल दिया है।
जयपुर में पड़ोसी ने घर में घुसकर 13 साल की बच्ची को डराया और किया दुष्कर्म
जयपुर के दंपति ने बनाया स्मार्ट डिवाइस, भारत सरकार से पेटेंट हासिल