Wednesday, October 8, 2025
Homeक्राइमचित्तौड़गढ़ में CBN की बड़ी कार्यवाही, 133 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, ड्राइवर...

चित्तौड़गढ़ में CBN की बड़ी कार्यवाही, 133 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त, ड्राइवर फरार

चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 133 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया। इस कार्रवाई में तस्करी में इस्तेमाल हुई सफेद रंग की कार को भी जब्त किया गया, जबकि कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गुप्त सूचना पर सतर्कता-

CBN को पहले से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद कार में, जिसमें उदयपुर का नंबर लगा था। मारवाड़ क्षेत्र में अवैध डोडाचूरा ले जा रहा है। सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ सेल की टीम को तुरंत हाईवे पर निगरानी के लिए भेजा गया।

हाईवे पर नाकाबंदी और पीछा-

टीम ने सूचना के अनुसार रात को हाईवे पर सतर्कता बरती। थोड़ी देर बाद सफेद कार की पहचान की गई, जो विवरण से मेल खा रही थी।

कार चालक ने रोकने के बावजूद गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सरकारी गाड़ी को टक्कर मारते हुए भागने लगा। इसके बाद CBN टीम ने कार का पीछा किया और काफी दूरी के बाद कार को रोका।

डोडाचूरा जब्ती और कानूनी कार्रवाई-

कार की तलाशी लेने पर टीम को कुल 133.040 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। CBN ने तुरंत NDPS एक्ट, 1985 के तहत कार्रवाई करते हुए कार और डोडाचूरा को जब्त कर लिया।

ड्राइवर की तलाश और आगे की जांच-

कार चालक डाडवर की तलाश जारी है। पूरे अभियान का नेतृत्व CBN के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में किया गया। मामले की जांच लगातार जारी है।

चित्तौड़गढ़ में 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या, सड़क किनारे मिला शव

चित्तौड़गढ़ से पर्यावरण संरक्षण की नई पहल, पौधों की होगी ईडी जैसी जांच

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!