Wednesday, September 17, 2025
Homeक्राइमएल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने...

एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली

गुरुग्राम के सेक्टर-56 इलाके में रविवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस 2023 के विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर गोलियों की बौछार कर दी। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी।

30 राउंड फायर, निशाना बना घर का निचला फ्लोर

जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच तीन बदमाश वहां पहुंचे और करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की। घटना के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वे दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि गोलियां नीचे के फ्लोर की ओर दागी गईं।

फायरिंग के दौरान उनके पिता रामअवतार यादव घर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार उस वक्त घर पर था और वे सो रहे थे। बाद में सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दिए, जिनमें से दो के चेहरे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम, CCTV फुटेज जब्त

वारदात की खबर मिलते ही सेक्टर-56 थाना पुलिस और क्राइम यूनिट मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और विभिन्न सुरागों पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली जिम्मेदारी

फायरिंग के कुछ ही देर बाद इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालकर इस वारदात की जिम्मेदारी लेने की बात सामने आई। 

उस पोस्ट में लिखा गया –
“जय भोले की, हा भाई राम राम सारे भाईया न। आज जो एल्विश यादव के घर गोली चली है वो हमने नीरज फरीदपुर और भाऊ रितोलिया ने चलवाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं सबको WARNING है। ये जो सट्टे का प्रमोशन करता मिल गया उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे आले हैं तैयार रहो। #rao inderjeet yadav। राम राम – BHAU GANG।”

विवादों से पुराना नाता, कई बार सुर्खियों में रहे एल्विश यादव

एल्विश यादव का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है। साल 2023 में रेव पार्टी के दौरान उन पर सांप के ज़हर और ज़हरीली शराब सप्लाई करने का आरोप लगा था, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में क्लीन चिट मिल गई। इसी तरह वैष्णो देवी भवन में तस्वीर लेने को लेकर हुए विवाद में भी उनका नाम आया, जब यह खबर फैली कि भीड़ ने उन्हें घेरकर हमला किया, हालांकि उन्होंने इसे “फर्जी” बताया।

यूट्यूबर मैक्सटर्न और ध्रुव राठी के साथ रोस्ट वीडियो को लेकर उनका विवाद भी काफी चर्चित रहा। एक और मामले में उन पर सीसीटीवी फुटेज में हिंसा और मारपीट करने के आरोप लगे। इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में नियम तोड़कर तस्वीर खिंचवाने पर एफआईआर दर्ज हुई। इतना ही नहीं, धोखाधड़ी ऐप घोटाले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें तलब भी किया।

इन विवादों के बीच हाल ही में वह लाफ्टर सेफ शो का हिस्सा बने और वहां भी उनकी मौजूदगी ने उन्हें चर्चाओं में ला दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!