जयपुर. पटवारी भर्ती परीक्षा देने आ रही महिला के सपनों पर उस समय गहरा सदमा टूट पड़ा, जब परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही सड़क हादसे में उसके पति की मौत हो गई।
हादसा रविवार सुबह जयपुर-सीकर हाईवे पर हुआ, जहां बाइक और ट्रक की भिड़ंत में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार – शाहपुरा के फागनों की ढाणी निवासी रघुनाथ गुर्जर पत्नी मिठ्ठू गुर्जर के साथ बाइक पर जयपुर आ रहे थे। मिठ्ठू गुर्जर को पटवारी भर्ती परीक्षा देनी थी, जिसका परीक्षा केंद्र विद्याधर नगर स्थित नया खेड़ा में निर्धारित था।
दंपती सुबह परीक्षा देने के लिए जयपुर निकले थे, लेकिन बिलोची गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रघुनाथ गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मिठ्ठू गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।