राजस्थान: टोंक शहर के कोचिंग संस्थान के बाहर 13 साल की नाबालिग के साथ पांच युवकों ने छेड़छाड़ की और उसे धमकाया। आरोप है कि युवकों ने लड़की को धर्म परिवर्तन कर शादी करने की धमकी दी और विरोध करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने तथा किडनैप करने की चेतावनी दी।
पीड़ित नाबालिग ने बताया कि शुक्रवार शाम को जब वह कोचिंग से वापस गांव जा रही थी, तब आरोपी उसका रास्ता रोककर धमकाने लगे। डर के मारे वह कोचिंग में वापस भागी और संचालक को पूरी घटना से अवगत कराया।

कोचिंग संचालक पर हमला
लड़के उसका पीछा करते हुए कोचिंग सेंटर तक पहुंचे। बीच-बचाव करने पर उन्होंने संचालक पर हमला किया, उसे बाहर खींचकर लाठी-डंडे से पीटा। आरोपियों ने सेंटर में तोड़फोड़ की और जो भी सामने आया उसे पीटा।
पीड़िता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
नाबालिग ने शुक्रवार रात 5 नामजद युवकों (आमिर मेवाती, हमीद मेवाती, सद्दाम मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल मेवाती) समेत कुल 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर बाइक पर उसे रोकते, छेड़छाड़ करते और धमकी देते थे। परेशान होकर उसने शुक्रवार सुबह ही चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) को सूचित किया था।
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन – घटना से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार सुबह करीब 10 बजे नाबालिग और कोचिंग संचालक के समर्थन में नेशनल हाईवे-52 (जयपुर-कोटा) पर बाड़ा तिराहे पर उतर आए। उन्होंने करीब एक घंटे तक धरना दिया।
इस दौरान विरोधी पक्ष के लोग भी इकट्ठा हो गए और गाली-गलौज करने लगे। तनाव बढ़ने पर मौके पर मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।