Rajasthan/Jaipur: राजधानी जयपुर में बुधवार तड़के NH-52 पर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग दुर्घटना की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार खाटूश्यामजी के दर्शन करके घर लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार – चौमूं इलाके की रामपुरा पुलिया के पास सुबह लगभग 3 बजे एक तेज रफ्तार महिंद्रा थार ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अन्य छह लोगों को तुरंत चौमूं सरकारी अस्पताल लाया गया।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ही एक महिला समेत तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। बचे हुए तीन घायल अभी एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
परिवार बिखरा – हादसे में सात लोग प्रभावित हुए, जो सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और करधनी थाना क्षेत्र के नांगल जैसा बोहरा निवासी हैं। मृतकों में वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और लक्की श्रीवास्तव (30) शामिल हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल हैं अविनाश (30), रौनक (3) और संगीता, जिनका इलाज चल रहा है।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


