Olympic Games Paris News: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण ओलिंपिक में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 से हराया था । अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से मुकाबला हुआ था। विनेश फोगाट ने सुसाकी को 3-2 से हराया थ ।
भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- वजन 50 किलोग्राम से 100 किलोग्राम ज्यादा होने के कारण आज का फाइनल नही खेल पाएगी ना ही कोई मैडल मिलेगा। हमारी रात भर की कोशिश के बावजूद उन्हें डिस्क्वालिफाइ किया गया है। बुधवार सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा ज्यादा निकला।
नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचे,
Olympic Games Paris News: पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में खेलने उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का बेस्ट थ्रो था।