Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का एक और केस सामने आया है। भीलवाड़ा के शाहपुरा की 2 साल की बच्ची वायरस की चपेट में आने से बच्ची की हालत बिगड़ी गयी। जहां से बच्ची को गुजरात के अहमदाबाद स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। राजस्थान में पिछले एक माह में ये तीसरा केस मिला है।
राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों भेजे गए सैंपल में एक की रिपोर्ट बुधवार शाम को पॉजिटिव मिली है। अभी भी एनआईवी पुणे में 118 सैंपल भेजे हुए है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले डूंगरपुर और उदयपुर में चांदीपुरा वायरस के एक-एक पॉजिटिव केस मिल चुके है।
Rajasthan News: विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि इस वायरस से ग्रसित 3 बच्चो में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गयी हैं । बाकी एक ठीक है इस वायरस के सबसे ज्यादा केस गुजरात, महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। इस केस से ग्रसित मरीजों में मोर्टेलिटी रेट 20 फीसदी से अधिक है।
चांदीपुरा वायरस कितना खतरनाक
- 15 साल से कम उम्र के बच्चे इसका शिकार होते है।
- यह वायरस सीधा मस्तिक पर अटेक करता है।
- इससे मस्तिक पर सुजन आ जाती है।
- ज्यादा समय तक रहने से बच्चे की मौत हो जाती है।
- अभी तक इसकी एंटी वायरल दवा नही बनी है।
चांदीपुरा वायरस के लक्षण
तेज बुखार, उलटी दस्त, मिर्गी का दोरा आना