Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बिहार से तस्करी कर लाए गए 12 बच्चों को छुड़ाया है। बच्चों को बदबूदार कमरे में बंधक बनाकर उनसे गर्म लाख की चूड़ियां बनवाई जा रही थीं। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने बच्चों को छुड़ाने के बाद बाल संरक्षण गृह में दाखिल करवाया है। पुलिस टीम बच्चों की तस्करी कर काम करवाने वाले बदमाशों की का तलाश में जुटी हैं।
एसएचओ कैलाश विश्नोई ने बताया की- मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर में बिहार से तस्करी कर लाए बच्चों को अंधेरे कमरे में बंधक बना कर रखा है। SI भंवर सिंह की नेतृत्व में टीम का गठन कर भेजी गयी। पुलिस टीम ने बताए मकान पर दबिश दी।
बदबूदार कमरे में 12 बच्चे गर्म लाख की चूड़ियां बनाते मिले। पुलिस टीम ने बिहार से तस्करी कर चूड़ियां बनाने के काम में लगाए सभी बच्चों को मुक्त करवाया। पुलिस ने बच्चों को बाल संरक्षण गृह में भेज दिया।
पढ़ाई और घुमाने की कहकर बिहार से जयपुर लाए
पुलिस जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि मुक्त कराए बच्चों को बिहार से तस्करी कर जयपुर लाया गया था। बच्चो के परिजनों को पढ़ाई और घुमाने की कहकर लाया गया। जयपुर लाने के बाद परिजनों से रुपए लेकर बच्चों को चुड़ी कारखाने पर काम पर लगा दिया गया।
एसएचओ कैलाश विश्नोई ने बताया की- सुबह 8 बजे से लेकर रात 11 बजे तक गर्म लाख की चूड़ियां बनवाते थे। अधिक समय काम करवाने और अनियमित रूप से खाना खिलाने के कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। पुलिस दबिश से पहले बालश्रम करवाने वाले साहिद अली और मोहम्मद इस्लाम निवासी सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश फरार हो गए। पुलिस टीम फरार दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।