Rajasthan News: राजस्थान. प्रदेश में हायर एजुकेशन के लिए पढ़ने वाली गर्ल्स को हर साल सालाना 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से देने का फैसला किया गया है। जिसके तहत छात्राए स्कॉलरशिप के लिए सितंबर के दूसरे वीक से आवेदन कर सकेंगे। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
महिला शिक्षा को बढावा मिलेगा
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। जिसके तहत प्रदेश के 22 जिलों में उच्च शिक्षा लेने वाली स्टूडेंट को सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में न सिर्फ सरकारी बल्कि, प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पढ़ने वाली स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकेंगे।
Rajasthan News: राजस्थान में कल से धीमा पड़ेगा मानसून का दौर
अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक से उच्च शिक्षा के दौरान काफी ऐसी स्टूडेंट्स हैं। जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने और सामाजिक रीति-नीति की वजह से भी उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में इन सब की मदद करते हुए महिला शिक्षा को बढ़ावा करने के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। जिसमें राजस्थान सरकार के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देंगे ताकि वह उच्च शिक्षा हासिल कर अपने परिवार देश का नाम रोशन कर सके।
इन जिलों में मिलेगी स्कॉलरशिप
राजस्थान में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू होने जा रही अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप फिलहाल राजस्थान के अजमेर, अलवर, बालोतरा, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, दूदू, डूंगरपुर, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), जालौर, झालावाड़, जोधपुर, केकड़ी, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में ही दी जाएग।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान में सरकारी स्कूल से 10वीं और 12वीं पास करने वाली स्टूडेंट अजीज प्रेमजी स्कॉलरशिप प्रोग्राम में अप्लाई कर सकेंगे। हालांकि वह उच्च शिक्षा के लिए प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी पढ़ सकती है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में सिलेक्ट होने वाली स्टूडेंट्स को ग्रैजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम की पूरी समय अवधि के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी।