Rajasthan News: जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर की गई भर्ती पर धांधली का आरोप लगाया है। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट की मैरिट लिस्ट के साथ कटऑफ जारी नहीं की गई। इस बारे में पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मुख्य सचिव सुधांश पंत को पत्र भी लिखा था। आज से बोर्ड प्रशासन ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू करवा दिया है।
बोर्ड प्रशासन ने सितम्बर 2023 में भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा का पहला रिजल्ट अक्टूबर 2023 में जारी किया गया था। जिसमें पदों पर जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। उनकी संख्या पदों की संख्या से काम थी। जबकि भर्ती के नियम के तहत एक पद के लिए 4 गुना अभ्यर्थी पास करने थे। रिजल्ट में कोई कैटेगिरी या कट ऑफ भी जारी नहीं किया गया है।जिसे अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया है।
कट ऑफ और वर्गवार रिजल्ट जारी करना जरूरी
सीधी भर्ती प्रक्रिया में रिटर्न एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाती है। उस लिस्ट के अनुसार डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करके ज्वाइनिंग दी जाती है। बोर्ड प्रशासन ने न तो मैरिट लिस्ट जारी की और न ही वर्गवार कट ऑफ सूची और रिजल्ट जारी किए है।
सचिव बोले- डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद ही वर्गवार रिजल्ट जारी करेंगे
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मालवीय नगर स्थित सामुदायिक भवन में आज कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में बोर्ड प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हम डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के जरिए ही तय करेंगे कि कौन एससी का है और कौन एसटी और कौन ओबीसी। वैरिफिकेशन होने के बाद ही वर्गवार फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।