Rajasthan News: जोधपुर. भारतीय सेना के एक जवान के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंक का कर्मचारी बताकर जवान के दो अकाउंट को हैक कार लिया। दो अकाउंट से करीब 12 लाख रुपए निकाल लिए।
यह पैसे जवान ने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किए थे। अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर सेना के जवान ने महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जवान की रिपोर्ट पर पुलिस ने साइबर टीम की मदद से कार्रवाई शुरू की है।
बेटी का रिश्ता करने के लिए आया था जवान
पुलिस ने बताया कि गुलाब नगर निवासी राजेंद्रसिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि वह भारतीय सेना में जम्मू ड्यूटी है। वह अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के लिए 5 दिन की छुट्टी पर आया हुआ था।
गूगल से लिए नम्बर
जवान ने बताया कि अकाउंट में 10 लाख रुपए सेविंग के पड़े थे। बाकी सैलरी के जमा थे। उन्हें अकाउंट से 10 लाख रुपए निकलवाने थे। उन्होंने गूगल से एसबीआई कस्टमर केयर के नम्बर लिए थे। उस नम्बर पर कॉल करने पर अभिषेक नाम के युवक ने उनका कॉल उठाया और पैसे निकालने के लिए उन्हें एक लिंक भेजा गया। 20 अगस्त को बैंक से आकर पैसे ले जाने के लिए बोला गया था।
20 अगस्त को वह रातानाड़ा स्थित एसबीआई बैक गया था। 10 लाख रुपए निकालने के लिए आवेदन करने पर पता चला कि उनके खाते में एक भी रुपया नहीं है। उनके दोनों खातों से 12 लाख 50 हजार के करीब पैसा निकाल लिया गया था।