Friday, November 1, 2024
Homeक्राइमRajasthan News: साइबर ठगों ने विधायक के खाते से निकाले 90 हजार...

Rajasthan News: साइबर ठगों ने विधायक के खाते से निकाले 90 हजार रुपए

Rajasthan News: जयपुर. जयपुर में शिव सेना विधायक मनोज कुमार नांगली ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर ठगों ने उनके खाते से दो बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद विधायक मनोज कुमार अपने बैंक की पासबुक लेकर थाने पहुंचे। ज्योति नगर थाना पुलिस ने  बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

ज्योति नगर पुलिस ने बताया कि विधायक मनोज कुमार की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। विधायक ने रिपोर्ट में बताया कि- 21 तारीख को बैंक में अपनी पासबुक लेकर एंट्री करवाने गए थे। यहां पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस पर विधायक ने बैंक से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी लेने के बाद पता चला कि यह पैसा उन के खाते से अन्य खातों में गया हैं।

विधायक ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

 इस पर विधायक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ज्योति नगर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया हैं। पुलिस ने विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी हैं। जिस अकाउंट में पैसा गया है। उस की भी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द इस पर कार्रवाई की जायेगीं।

बीएसपी से जीत, शिवसेना में शामिल हुए थे

बता दें कि मनोज कुमार नांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव जीता था। इसके बाद अप्रैल 2024 में मनोज कुमार नांगली समेत पार्टी के दो विधायक शिवसेना में शामिल हो गए थे। मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में सादुलपुर से एमएलए मनोज न्यांगली ने बीएसपी छोड़कर शिवसेना जॉइन कर ली थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!