Spotnow News: जयपुर. प्रदेश में अभी भी मानसून का असर है, जिससे भारी बारिश का दौर जारी है। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण आज सुबह एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, जयपुर के जगतपुरा में निर्माणधीन मकान पर बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
राजस्थान में बीते तीन दिन में 10 से ज्यादा जिलों में भारी बरसात हो रही है। इस कारण राजस्थान के कई बड़े डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को भी गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के अनुसार 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून का दौर धीमा हो जाएगा।
यह भी पढ़े—Spotnow News: दो बच्चों के पिता ने किया 13 साल की बच्ची से रेप
बीसलपुर बांध के गेट खोलने की तैयारी
टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध का जलस्तर बढकर आज सुबह 10 बजे तक 315.13 आर एल मीटर हो गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को बांध के गेट खोले जा सकते है। इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। बांध के गेट खोलने से बनास नदी का जलस्तर बढेगा। ऐसे में कोई जनहानि न हो, इसके लिए बनास में आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
जयपुर में मकान पर बिजली गिरी, एक मौत
बुधवार शाम को सांगानेर के श्योसिंहपुरा में निर्माणाधीन मकान की छत पर बिजली गिर जाने से यहां काम कर रहे मजदूर शिवशरण सिंह की झुलसकर मौत हो गई।
यह भी पढ़े —Spotnow News: शिक्षक दिवस पर शिक्षक का घिनौनापन आया सामने
2 मंजिला मकान गिरा, युवक की मौत
सवाई माधोपुर में माणोली गांव में लगातार बारिश के कारण गुरुवार को 2 मंजिला मकान गिर गया। मलबे में दबने से 19 वर्षीय युवक की मलबे के निचे दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अमन मीणा को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।