Spotnow News: उदयपुर के झाड़ोल थाना क्षेत्र के किरट में रविवार को एक लेपर्ड ने 40 वर्षीय मीराबाई अहारी की जान ले ली। मीराबाई हाईवे के पास लकड़ियां बीन रही थी। लेपर्ड उठाकर जंगल में ले गया। जंगल में करीब डेढ़ किमी अंदर उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव के धड़ और शरीर के अंग अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। मीराबाई की पहचान ढीकलिया निवासी के रूप में हुईं है।
घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के बीच धक्का-मुक्की हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया और लेपर्ड को गोली मारने और परिवार को मुआवजा देने की मांग की। झाड़ोल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। मृतका मीराबाई के साथ दो अन्य महिलाएं भी नेशनल हाईवे के पास लकड़ी बीन रही थीं। जब लेपर्ड ने मीराबाई पर हमला किया, तो पास खड़ी दोनों महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन लेपर्ड ने उसे जंगल में ले जाकर हमला किया। महिलाओं ने घटना की सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी, जिसके बाद महिला का शव घने जंगल में मिला। मीराबाई का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके पति किसान हैं और एक बेटा व एक बेटी हैं।
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.