Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए गए नए जिलों को लेकर एक नया संकेत मिला है। सरकार नवगठित जिलों मे से 5 -7 जिलो को वापस रद्द कर सकती है। इसके लिए ही पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जनगणना निदेशालय की रोक हटाने की मांग की थी। अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने 5-7 नए जिलों को हटाने के संकेत दिए है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भीलवाडा के एक कार्यक्रम में कहा – तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे।
उन्होंने कहा- इसके लिए सरकार की तरफ से गठित कमेटी की रिपोर्ट भी आई है, जिसने अध्ययन भी किया है। कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे। कांग्रेस सरकार ने केवल अपने जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए कुछ जिले बना दिए गए। ऐसे 6-7 जिले हैं, जिन्हें हम हटाने की तैयारी कर रहे है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: सीएम भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया-जापान की यात्रा पर रवाना
सदस्यता देना या नहीं देना, हमारा अधिकार
इस दौरान राठौड़ ने निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने के सवाल पर कहा-हमारे पास सदस्यता देने का पूरा अधिकार सुरक्षित है। केवल मिस्ड कॉल करके कोई व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं बन सकता। ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति, यहां तक कि आतंकवादी भी, हमारे संगठन का सदस्य बन सकता है।
हालांकि, कोठारी ने सदस्यता ली है या नहीं, लेकिन हमारे पास इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। इस प्रकार, केवल मिस्ड कॉल के आधार पर कोई भी अवांछित व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं बन सकता। इसलिए, सदस्यता देने की प्रक्रिया को विचारपूर्वक और सावधानीपूर्वक किया जाता है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत ने पहली बार 29 मेडल जीते
पार्टी में सदस्य बनने पर वेरिफिकेशन होता है
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- पार्टी में सदस्य बनने पर वेरिफिकेशन होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने मिस कॉल दिया और सदस्य बन गया। ऐसे तो मिस कॉल देकर कोई आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए सदस्यता देने का अधिकार अध्यक्ष के पास सुरक्षित है।
विपक्ष का काम मुद्दे उठाना, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं
नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा अध्यक्ष को निर्दलीय विधायक कोठारी की विधायकी समाप्त करने के लिए भेजे लेटर से संबंधित सवाल पर राठौड़ ने कहा- विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाने का है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह विपक्ष में है, तो और क्या करेंगे। विपक्षी तो मुद्दे ढूंढेगा, लेकिन उनके पास कोई मुद्दा है नहीं, कांग्रेस के पास में कुछ भी नहीं है। उनका काम केवल कमी निकालना है और वो कमी निकाल रहे हैं।