Spotnow News: जयपुर. राजस्थान में बुधवार दोपहर एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक बताया जा रहा है। बॉर्डर के जिले श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 4-5 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 नापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 33 किमी नीचे था।
जानमाल को नुकसान नहीं
भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने करीब 4 सेकेंड तक भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए।
यह भी पढ़े—Spotnow News: भाजपा नेता का महिला के साथ संदिग्ध हालत में वीडियो वायरल
पाकिस्तान में आए भूकंप का असर श्रीगंगानगर तक दिखा
पाकिस्तान में आए भूकंप का बेहद मामूली असर श्रीगंगानगर इलाके पर भी नजर आया है। पाकिस्तान से श्रीगंगानगर महज 25 किलोमीटर दूरी पर है, ऐसे में भूकंप का कुछ असर श्रीगंगानगर इलाके पर नजर आया। शहर में लोगों ने जैसे ही मामूली मूवमेंट देखा उन्होंने एक दूसरे को फोन कर इस बारे में जानकारी ली। यह असर कुछ सेकेंड तक ही देखने को मिला।
मौसम विभाग के जयपुर स्थित सहायक निदेशक ने बताया कि पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अब तक श्रीगंगानगर पर इसका असर रहने की कोई पुख्ता सूचना नहीं है, लेकिन नजदीक होने के कारण यह असर कुछ सेकेंड तक रह सकता है। मौसम विभाग के स्थानीय सूत्रों ने भी हालांकि भूकंप की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सीमा सटी होने के कारण भूकंप का असर हमारे यहां महसूस किया जा सकता है।
यह भी पढ़े—Spotnow News: रामदेवरा मार्ग पर मोर्टार बम मिलने से श्रद्धालुओं में दहशत