Spotnow News: जोधपुर. साइबर ठगी करने वाले शातिर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकाल रहे हैं। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते से 41,200 रुपए वापस दिलवाने में सफलता हासिल की है।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि भुंगरा के निवासी मूलसिंह ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। ठगों ने उन्हें एक एपीके लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करने से उनके मोबाइल में एक रिमोट एक्सेस ऐप इंस्टॉल हो गया। इसके जरिए ठगों ने यूपीआई के माध्यम से पीड़ित के खाते से 41,200 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से यह राशि रिफंड करवाई।
यह भी पढ़े—Spotnow News: SMS हॉस्पिटल की सुरक्षा पर खतरा
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें और अगर कोई ठगी की घटना हो, तो 1930 पर या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।