Spotnow News: सिरोही में रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ़्तार तूफान गाड़ी टैंकर से टकरा गई। हादसे में तूफान में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। 16 घायल हो गए। हादसा उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे पर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में कैंटल पुलिया के पास रविवार रात करीब 8 बजे हुआ था।
तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग उदयपुर से सिरोही होते हुए पाली के नाकोड़ा मंदिर में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। कैंटल पुलिया के पास तूफान गलत साइड में जाकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गयी।
सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाना अधिकारी, डीएसपी और तहसीलदार फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे में तूफान गाड़ी पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर गए। वहां से उन्हें सिरोही के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े—Spotnow News: खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रहे सड़क हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत
गाड़ी में 29 लोग सवार थे
सिरोही एडिशनल एसपी ने बताया- सिरोही से जब पिंड़वाडा जाते हैं, तो इसके लिए पिंडवाड़ा हाईवे पर चढ़ते हैं। यहां से एक-डेढ़ किलोमीटर दूरी पर एक कट है। यह तूफान गाड़ी कट से टर्न लेकर रॉन्ग साइड में आ रही थी। सामने से एक टैंकर आ रहा था। दोनों में आमने-सामने की भिडंत हो गई।
गाड़ी में 29 लोग सवार थे। इनमें से 8 की मौत हो गई। 16 लोग घायल हैं। 5 लोग सुरक्षित हैं।