Spotnow News: जयपुर. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद संगठन में पहला बदलाव किया हैं। राठौड़ ने करौली जिला अध्यक्ष को बदलते हुए शिव कुमार सैनी को करौली का नया जिलाध्यक्ष बनाया हैं।
करौली जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना इस्तीफा दिया था। अब उनकी जगह पार्टी ने शिव कुमार सैनी को नया जिलाध्यक्ष बना दिया हैं।
इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय में दो कार्यालय सह-प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। भवानी शंकर शर्मा और रजनीश चचाना को कार्यालय सह-प्रभारी के पद पर नियुक्त किया हैं।
यह भी पढ़े—Spotnow News: खाटू में बनेगा रेलवे स्टेशन, भक्तों के लिए होगी सुविधा
राठौड़ ने कहा- टायर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी पड़ती है
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने साफ कर दिया है कि जो पदाधिकारी पार्टी के कामकाज में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएगा, उसे बदल दिया जाएगा। बदलाव के सवाल पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि संगठन में बहुत बड़ा फेरबदल नहीं होगा।
लेकिन मान लो कि कोई टायर अगर पंचर हो जाए तो स्टेपनी लगानी ही पड़ती हैं। वहीं अगर किसी कलपुर्जे में कोई आवाज़ आ रही हो तो उसे ठीक करना ही पड़ता हैं। राठौड़ के इस बयान के बाद प्रदेश संगठन में बदलाव शुरू हो कर दिया हैं।
अभी कई जिलों में जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं। खासतौर पर ऐसे जिलाध्यक्ष जो पार्टी में कामकाज में रूचि नहीं दिखा रहे है अथवा जिनकी संगठन के पास शिकायतें पहुंची हैं।
यह भी पढ़े-—Spotnow News: इलाज में लापरवाही बरतने से RAS अफसर प्रियंका विश्नोई का निधन
राठौड़ बोले- उप चुनाव के बाद नई टीम बनाएंगे
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि फिलहाल संगठन में बड़ा बदलाव नहीं किया जायेगा। अगर जरूरत पड़ती है तो परिवर्तन करेंगे। राठौड़ के इस बयान से साफ है कि वे विधानसभा उप चुनाव से पहले संगठन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते है। इसकी बड़ी वज़ह है कि राठौड़ उप चुनावों से पहले किसी भी तरह का फेरबदल करके नेताओं की नाराज़गी से बचना चाहते हैं। प्रदेश में इसी साल विधानसभा की 7 सीटों पर उप चुनाव होने तय हैं।
अभी राठौड़ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की टीम के साथ ही काम कर रहे हैं। प्रदेश में इस टीम में इस समय 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री 13 प्रदेश मंत्री और एक-एक कोषाध्यक्ष व सह कोषाध्यक्ष शामिल हैं।