Spotnow News: जयपुर में आज सुबह बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गई। बाइक सहित ट्रॉली के नीचे दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को ट्रॉली के नीचे से बाहर निकाला। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रोड पर शव रखकर विरोध किया। परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- हादसे में थली चाकसू निवासी घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की मौत हो गई। दोनों सगे भाई सिलाई का काम करते थे। सुबह करीब 8 बजे दोनों भाई बाइक से सीतापुरा काम पर जा रहे थे। इसी दौरान खेतापुरा गांव में बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों भाइयों के ऊपर पलट गई।
यह भी पढ़ें—-Spotnow News: अशोक गहलोत का दावा: SOG रिपोर्ट में मंत्री गजेंद्र सिंह आरोपी!
हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। शिवदासपुरा थाना पुलिस भी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर शव को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने शव रखकर रास्ता रोका
हादसे में दो सगे भाइयों की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता बंद कर दिया। दोनों भाइयों के शवों को रोड पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की आवाजाही का आरोप लगाया हैं। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं।