Spotnow news: जयपुर की दो बड़ी होटलों को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटना सामने आयी है। शुक्रवार को धमकी भरा मेल भेजा गया। इसके बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस सर्च में जुट गई।
पुलिस के अनुसार– अज्ञात व्यक्ति ने मेल के जरिये जयपुर की मैरियट और ललित नाम की होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की सुचना मिली है। होटल संचालक की तरफ से रात करीब 8 बजे इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ई-मेल मिलने के बाद से ही जयपुर प्रशासन व सुरक्षाकर्मी अलर्ट में है। होटल प्रशासन की सूचना पर जांच टीम मौके पर भेजी जा चुकी है और देर रात तक सर्च ओपरासन भी चलाया गया है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक: 9 लोगों को मारा
जयपुर की अन्य खबरे:–
Spotnow news: जयपुर में दो पक्षों में हुआ बड़ा झगड़ा:- शुक्रवार देर रात को जयपुर के रामगंज इलाके में दो पक्षों में हुए बड़े झगड़े की घटना सामने आयी है। ई-रिक्शा और बाइक में हुई टक्कर को लेकर झगड़ा हुआ था। इस विवाद में एक पक्ष ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने का दावा किया है, गुस्साएं लोगों की भीड़ ने रोड किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। विवाद बढ़ता देख पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाकर तैनात किया गया है ।
बाद में पुलिस आधिकारियों ने दोनों पक्षों में समझाइश कर मामले को शांत करवाया ।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर सहित देश के 100 से अधिक एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला