Spotnow news: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम गहलोत के ‘सर्कस’ बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “गहलोत ने पांच साल में सिर्फ सर्कस किया है। होटल में रहकर उन्हें सर्कस ही नजर आता है।
सीएम भजनलाल ने कहा कि-“पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आजकल सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि 10 महीने पीछे जाकर अपनी पिछली बातों पर विचार करें। उन्होंने कहा, “जब कोई दूसरों की तरफ अंगुली उठाता है, तो चार अंगुलियां उसकी तरफ भी लौटती हैं,” इसलिए उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। भजनलाल ने यह भी कहा कि अनुभव के बावजूद, उन्हें अपने बयानों से पहले आत्मावलोकन करना चाहिए और सोचना चाहिए कि वे जो कह रहे हैं, उस पर वे कितने खरे उतरते हैं”।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी:-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर सफारी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने सफारी का अनुभव लिया, जबकि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और वन मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत: दहेज हत्या का मामला
शावकों का नामकरण:-
सीएम ने टाइगर के दो शावकों का नाम रखा—मेल शावक का नाम भीम और फीमेल शावक का नाम स्कन्दा रखा, जो स्कन्दा माता के नाम पर है।