Spotnow news: राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान घटी। हमले के कारण दिलावर का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, यह घटना शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे भैंसरोड़गढ़ कस्बे में हुई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM भजनलाल शर्मा का एससी-एसटी और महिलाओं पर बड़ा बयान
बताया जा रहा है कि- मंत्री मदन दिलावर जब भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति पहुंचे, तब वे सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान, शौचालय में लगे मधुमक्खियों के छत्ते ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गले और दाएं हाथ पर डंक लगे। इस अप्रत्याशित हमले से घबराकर, मंत्री तेजी से बाहर की ओर दौड़ गए। बाहर मौजूद स्टाफ ने तुरंत उनकी मदद की, और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के शरीर से डंक निकालने का प्रयास किया।
उपचार के लिए, मंत्री को पंचायत समिति के प्रधान कार्यालय में ले जाया गया, जहां बीसीएमओ डॉ. अनिल जाटव को तुरंत बुलाया गया। मौके पर पहुंचे दो डॉक्टरों ने मंत्री को इंजेक्शन लगाया। इलाज के बाद, मंत्री दिलावर ने प्रधान आरती बरेशा, अभियंता महावीर मीणा और अतिरिक्त विकास अधिकारी सतेंद्र सिसोदिया से सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर गंभीर सवाल पूछे।
कांग्रेस के बुरे कार्यों से सबको हो रही है परेशानी :-
मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के कार्यों के कारण उन्हें नकारात्मक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि कांग्रेस ने क्षेत्र में जर्जर स्कूलों के मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाए, जिससे स्थिति बदतर हो गई है। दिलावर ने भ्रष्टाचार और करोड़ों के घोटालों को कांग्रेस की जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों की मरम्मत का कार्य करेगी और नए भवनों के निर्माण के प्रस्ताव भी बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जर्जर स्कूलों के प्रस्ताव तुरंत भेजने के लिए निर्देशित किया है, और स्कूलों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: BSF में 15,000 से अधिक कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती: जानें सभी डिटेल्स!