Spotnow news: भरतपुर में दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों की जमकर क्लास ली। एक बुजुर्ग नागरिक बिजली की समस्या लेकर उनके पास पहुंचे। जिसके बाद सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि “आपकी रोटी इनकी मेहनत पर टिकी है। फिर इनकी छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं कर रहे? यह उचित नहीं है कि जनता की परेशानियों को नजरअंदाज किया जाए।”
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मोहन भागवत ने RSS मुख्यालय में शस्त्र पूजा की और कई मुद्दों पर अपनी बात रखी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- यह व्यक्ति 100 रुपए खर्च करके यहां आया है और लाइन में धक्के खा रहा है। उसकी बिजली से संबंधित समस्या का जिम्मेदार आप हैं। क्या आपको बुजुर्गों की दुर्दशा पर कोई चिंता नहीं है? जनता के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखाएं। आपको किसके लिए नियुक्त किया गया है। यह याद रखें क्योंकि इन्हीं की मेहनत से आपको रोटी मिलती है।
जनसुनवाई में जिले भर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस पहुंचे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा “आज अन्याय पर न्याय की जीत का दिन है” और अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव और जिले से आने वाले लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना जाए। कलेक्टर और एसडीएम से भी कहा गया कि वे लोगों से मिलने का अपना समय निर्धारित करें।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM भजनलाल के आदेश पर 15 विभागों में 60,000 पदों पर भर्ती की घोषणा
अधिकारी छोटी समस्याओं का करें तुरंत समाधान-
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें छोटी-मोटी समस्याओं का तत्काल समाधान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ये समस्याएं हमारे लिए छोटी हो सकती हैं, लेकिन लोगों के लिए बड़ी होती हैं। कुछ मामले राजस्व विभाग के हैं, इसलिए अधिकारियों को मौके पर जाकर उन्हें सुलझाना चाहिए, ताकि लोगों को भटकना न पड़े। इससे फाइलों का निपटारा भी होगा और लोगों को लाभ मिलेगा।
SI भर्ती पर फैसला रिपोर्ट के आधार पर-
सीएम ने SI भर्ती को रद्द करने के सवाल पर कहा कि हमने इस संबंध में एक कमेटी बनाई है। उन्होंने बताया कि आगे की प्रक्रिया और निर्णय कमेटी की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। जैसे ही रिपोर्ट आती है, हम उस पर विचार करेंगे और उसके आधार पर उचित कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जयपुर में गैंगरेप गंभीर हालत में घर के पास फेंका