Spotnow news: जागरण के दौरान चाकूबाजी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 10 लोगों को चाकू मारने की घटना सामने आयी हैं। घायलों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-अजमेर हाईवे पर जाम लगा दिया। इसके बाद हाईवे पर पुलिस की समझाइश पर देर रात करीब डेढ़ बजे जाम खुलवाया गया।
पुलिस के अनुसार– जयपुर के करणी विहार इलाके के एक मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार रात 10 बजे आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान हिंसा की घटना सामने आई। जागरण के बाद जब प्रसाद के रूप में खीर बांटी जा रही थी तभी पड़ोस के दो लोगों ने कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर के सरवर चिश्ती बोले- आप गालियां बकोगे तो चुप मुसलमान भी नही बेठेगा
कथित तौर पर कहासुनी बढ़ने पर उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण था। लेकिन कुछ लोगों ने जबरन हस्तक्षेप कर स्थिति को बिगाड़ दिया। पुलिस ने रात को ही मौके पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए समझाइश की।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा नगरी में NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पीजी संचालक की गलती
लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।इस घटना में शामिल मुख्य आरोपियों नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। हमलावरों ने चाकू से कई लोगों के पेट और छाती पर वार किए, जिससे शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा समेत कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह इलाके में शांति स्थापित है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सर्जरी के बाद महिला की मौत: हॉस्पिटल मालिक ने बेसबॉल बैट से पीटा