Spotnow news: टेरिटोरियल आर्मी अपनी भर्ती रैली 2024 का आयोजन 4 नवंबर से 12 दिसंबर 2024 तक करने जा रही है। 18 से 42 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और इसमें कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
इच्छुक व्यक्तियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF में दिए गए कार्यक्रम के अनुसार रैली में उपस्थित होना होगा बिना किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की आवश्यकता के।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में विदेशीयों को लाठियों से बेरहमी से पिटा
भर्ती विवरण-
इस भर्ती रैली में विभिन्न पदों पर 3,500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं:
– वेतनमान: 21,700 से 69,100 रुपये तक
– सैनिक (GD): 2,500+ पद
योग्यता: 10वीं पास (न्यूनतम 45% अंक)
– सैनिक (क्लर्क): 50+ पद
योग्यता: 12वीं पास (न्यूनतम 60% अंक)
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा विधायक बोले- मुख्यमंत्री से कहेंगे कि शिक्षा मंत्री को बात करने की सलाह दें
– ट्रेड्समैन (10वीं पास): 300+ पद
योग्यता: 10वीं कक्षा पास
– ट्रेड्समैन (8वीं पास): 300+ पद
योग्यता: 8वीं कक्षा पास
उम्मीदवारों का चयन विभिन्न परीक्षणों के माध्यम से किया जाएगा जिसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट (यदि आवश्यक हो), दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल हैं। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रैली की तारीखों और स्थानों के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की ओर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कांग्रेस की पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर बदमाश सरिया लेकर घुस आए