Monday, November 25, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: ज्वेलर पर हमला: 1.25 करोड़ के गहने लूटे, ए श्रेणी...

Spotnow news: ज्वेलर पर हमला: 1.25 करोड़ के गहने लूटे, ए श्रेणी की नाकेबंदी

Spotnow news: कार सवार बदमाशों ने एक ज्वेलर पर हमला कर 1.25 करोड़ के गहने लुटने की घटना सामने आयी है। ज्वेलर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। जबकि बदमाशों ने गाड़ी में रखे सोने-चांदी के करीब 1.25 करोड़ रुपए के गहने लूट लिए। मुहाना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर ए श्रेणी की नाकेबंदी की है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती से रेप का मामल: पहले रिश्तेदार ने फिर मकान मालिक ने किया रेप

पुलिस के अनुसार- जयपुर के मुहाना ने रहने वाले ज्वेलर रामकरण प्रजापत जो अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर सरिया और डंडों से हमला कर दिया। रामकरण ने कार छोड़कर भागने का फैसला किया।

जिसके चलते बदमाश एक बैग लेकर फरार हो गए। दूसरे बैग में रखा सोना और चांदी सुरक्षित रह गया, जिसमें 1.2 किलो ग्राम सोना और 35 से 40 किलो ग्राम चांदी थी।ज्वेलर का बेटा विनोद घटना के समय बाइक से घर लौट रहा था और वारदात के बाद मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल की बढ़ी मुश्किल, कांग्रेस ने खींवसर में उतारा प्रत्याशी

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि- बदमाशों की तलाश के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे बदमाशों की पहचान और मूवमेंट का पता लगाया जा सके। रामकरण ने आशंका जताई कि बदमाश उनकी रेकी कर रहे थे। गुरुवार सुबह व्यापारी डिप्टी सीएम से भी मिले और उन्हें घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत: कार से दीपावली मनाने जा रहे थे घर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!