कृष्णा सर्किल- नारायण विहार जयपुर में अब मिलेगी चिकित्सा सुविधा
Spotnow @ Jaipur. जयपुर में नारायण विहार स्थित कृष्णा सर्किल पर रविवार को जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और रिटायर्ड आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा ने ओमनीक्योर मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ किया।
Jaipur: सेंटर के डायरेक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश खंडेलवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लतिका बंशीवाला ने बताया कि ओमनीक्योर मल्टी स्पेशलिटी क्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर पर आमजन को विभिन्न बीमारियों के उपचार व जांच की सुविधा मुहैया हो सकेगी।
ओमनीक्योर सेंटर मरीजों की परेशानी को देखते हुए शुरू किया गया है, जहां मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी और मरीजों को समय पर चिकित्सा परामर्श मिल सकेगा। यहां पर हड्डी रोग, शिशु रोग, गायनिक, फिजियो समेत अन्य बीमार मरीजो के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मिल सकेंगे। जिससे एक ही सेंटर पर सभी प्रकार के मरीजों का उपचार और जांच सुविधा रहेगी।
ओमनीक्योर सेंटर के शुभारंभ पर सांसद रामचरण बोहरा के अलावा आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा, पार्षद मुकेश शर्मा, खंडाका हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अशोक खंडाका, नियोक्लीनिक चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर जयकिशन मित्तल, ओमप्रकाश सेवदा, जेडीए में फॉरेस्ट ऑफिसर कन्हैयालाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।